Brijmandal Jalabhishek Yatra 2024: हरियाणा (Haryana) के नूंह (Nuh) में आज (22 जुलाई) को निकली ब्रजमंडल शोभायात्रा (Brijmandal SobhaYatra) संपन्न हो चुकी है. इस शोभा यात्रा में न केवल नूंह ब्लकि गुरुग्राम, हिसार, मानेसर,सोहना और पटोदी समेत कई अन्य क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए थे. पिछले साल हुई ब्रमंडल यात्रा काफी विवादों में रही थी क्योंकि यात्रा के दौरान लोगों के बीच हिंसा भड़क उठी. जिसमें कई श्रद्धालुओं ने अपनी जान गंवा दी. लेकिन इस बार की शोभा यात्रा में कुछ ऐसे खास पल देखेन को मिले जो इस शोभा यात्रा और भी शानदार बना रहे हैं.
ब्रजमंडल शोभा यात्रा के स्वागत में इस बार मेवातियों ने तो लोगो का दिल जीत लिया. उन्होंने यात्रा मे शामिल श्रद्धालुओं से न केवल गले मिले बल्कि उनके ऊपर फूलों की बारिश भी की. इस अनोखी तस्वीर को देख इन्होंने लोगों के बीच प्रेम और भाईचारे की एक अलग मिसाल पैदा कर दी. साथ ही लोगों के स्वागत पर उन्हें कोल्ड ड्रिंक और खाने के फल भी दिए थे.
इंटरनेट सेवाएं शाम 6 बजे तक थी बंद
पिछले साल ब्रजमंडल शोभा यात्रा के दौरान हुई हिंसा को देखते हुए सरकार ने इस बार सुरक्षा पर कड़ा ध्यान दिया . हाई अलर्ट सिक्योरियटी, पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस तैनात थे. साथ ही सरकार ने शाम 6 बजे तक नूंह समेत गुरुग्राम में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी . जिससे कोई भी हिंसा से जुड़ी अफवाहें फैला न सकें. और शोभा यात्रा अच्छी तरह संपन्न हो जाए.