Haryana News: भारतीय जनता पार्टी हरियाणा (Haryana BJP) के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली (Mohan Lal Badoli) ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी PM Modi) से दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच करीब आधा घंटा मुलाकात हुई.
आज नई दिल्ली में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से प्रदेश अध्यक्ष श्री @MohanLal_Badoli जी ने भेंट कर आगामी विधानसभा चुनाव एवं विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। pic.twitter.com/GpMVCE4oXr
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) July 22, 2024
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री के साथ प्रदेश के राजनीतिक हालात और संगठनात्मक विषयों पर भी बड़ौली की चर्चा हुई. अध्यक्ष बनने के बाद मोहन लाल बड़ौली की प्रधानमंत्री मोदी से यह पहली औपचारिक मुलाकात थी. प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली काफी उत्साह और ऊर्जा से भरे दिखाई दिए.
बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री से भेंट कर आगामी विधानसभा चुनाव एवं विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है. बड़ौली ने कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता से मिलना सदैव ही प्रेरणादायक होता है. बड़ौली ने दावा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में देश तेजी से तरक्की कर रहा है. हरियाणा में भी तीसरी बार भाजपा सरकार बनने जा रही है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता ने हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने का मन बनाया हुआ है. मुख्यमंत्री नायब सैनी की कार्यशैली और जनसेवा से प्रदेश के लोग खुश हैं। सीएम सैनी के नेतृत्व में हरियाणा का तेजी से विकास हो रहा है और जरूरतमंद लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ आसानी से मिल रहा है. बड़ौली ने कहा कि हमारा संगठन मजबूत है और कार्यकर्ता समर्पित है तथा जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है, इसलिए पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की जीत निश्चित है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार