Parliament Budget Session 2024: बजट सत्र (Budget Session 2024) से पूर्व संसद भवन में प्रवेश करते समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने विपक्षी दलों से अपील की है कि वह अब चुनावी राजनीति से ऊपर उठकर जनता के हित में रचनात्मक भूमिका निभाए. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आने वाले साढ़े चार साल देश को समर्पित होकर संसद का उपयोग करें. जनवरी 2029 में जब चुनाव का वर्ष होगा तब फिर जाइये मैदान में. उन छह महीनों में जो राजनीतिक खेल खेलना है, खेल लीजिए. लेकिन तब तक सिर्फ देश, गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के लिए जनभागीदारी का जनआंदोलन खड़ा करें.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कल हम जो बजट पेश करेंगे, वह अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है। हमें पांच साल का जो अवसर मिला है, ये बजट हमारे उन पांच साल की दिशा तय करेगा। ये बजट 2047 के विकसित भारत के सपने मजबूत देने वाला होगा। हर देशवासी के लिए बड़े गर्व की बात है कि भारत… pic.twitter.com/vcOpTAgElc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2024
बजट सत्र से पहले परम्परागत रूप से पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज सावन का पहला सोमवार है. इस पवित्र दिवस पर संसद के सबसे महत्वपूर्ण मानसून सत्र की शुरूआत हो रही है. देश बहुत ध्यान से देख रहा है कि संसद का यह सत्र सकारात्मक हो, सृजनात्मक हो और देशवासियों के सपनों को सिद्ध करने के लिए एक मजबूत नींव रखने वाला हो .
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “नई संसद के गठन होने के बाद जो पहला सत्र था, 140 करोड़ देशवासियों ने बहुमत के साथ जिस सरकार को सेवा करने का आदेश किया उसकी आवाज को कुचलने का अलोकतांत्रिक प्रयास हुआ। 2.5 घंटे तक देश के प्रधानमंत्री का गला घोंटने का, उनकी आवाज को रोकने का… pic.twitter.com/FH5yZaxbGB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने देशवासियों को जो गारंटी दी है, उन गारंटियों को जमीन पर उतारने के लक्ष्य को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं . यह बजट अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है. हमें पांच साल का जो मौका मिला है वे हमारी दिशा तय करेंगे कि सन 2047 में जब आजादी के 100 साल पूरे होंगे तब तक विकसित भारत का सपना पूरा करे. हर देशवासी के लिए गर्व की बात है कि भारत बड़ी इकॉनामी वाला देश है . तीन सालों में लगातार 8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं. आज भारत में पॉजिटिव आउटलुक, इन्वेंस्टमेंट और परफॉर्मेंस पीक पर है. यह अपने आप में भारत की विकास यात्रा का अहम पड़ाव है.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “… मैं देश के सभी सांसदों से अनुरोध करना चाहता हूं कि गत जनवरी से लेकर अब तक हमें जितना संघर्ष करना था। किसी ने राह दिखाने का प्रयास किया किसी ने गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन अब वो दौर खत्म हो चुका है, जनता ने अपना फैसला सुना दिया… pic.twitter.com/jFYiD2cWi8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2024
प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों से कहा कि हमने गत जनवरी से लेकर के अब तक, हमारे पास जितना सामर्थ्य था, जितनी लड़ाई लड़नी थी, लड़ ली. जनता को जो बताना था बता लिया. अब वो दौर समाप्त हो गया. अब सभी सांसदों का कर्तव्य है, सभी दलों की जिम्मेदारी है कि हम मिलकर अगले 5 साल तक देश के लिए लड़ें, देश के लिए जूझें. हमें एक और नेक बनकर जूझना है. लेकिन मुझे आज बहुत दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि कुछ दलों की नकारात्मक राजनीति ने देश की संसद के महत्वपूर्ण समय को अपनी विफलताएं ढांकने के लिए दुरुपयोग किया. नई संसद गठन होने के बाद पहले सत्र में जिस तरह से जनमत को नकारने का काम किया गया, देश के प्रधानमंत्री की आवाज रोकने का काम किया गया, इसका विपक्षी दलों को कोई दुःख नहीं है . जबकि यह सभी के लिए दुःखद होना चाहिए था.
प्रधानमंत्री ने सभी दलों से अपील की है कि जो सांसद पहली बार सदन में आए हैं, उन्हें बोलने का मौका दीया जाए. देशवासियों ने हमें संसद में देश के लिए भेजा है, दल के लिए नहीं. मैं उम्मीद करता हूं कि सभी सांसद चर्चा को समृद्ध करेंगे. देश को प्रगति की विचारधारा की जरूरत है . मैं आशा करता हूं कि सभी दल और उसके सांसद लोकतंत्र के इस मंदिर का देशवासियों की आशाओं को पूरा करने के लिए उपयोग करेंगे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Budget Session 2024: संसद का मानसून बजट आज से शुरु, आर्थिक सर्व पेश करेंगी वित्त मंत्री