Arvind Kejriwal: देश की राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दिल्ली शराब घोटाला (Delhi Liquor Scam) मामले में तिहाड़ जेल में बंद है. ऐसे में कई बार केजरीवाल की सेहत को लेकर विवाद भी बना है. हाल ही में दिल्ली के उप-राज्यपाल वी.के. सक्सेना (Delhi LG V.K. Saxena) के प्रधान सचिव ने दिल्ली के मुख्य सचिव को पत्र लिख केजरीवाल की सेहत के बारे में बताया है. पत्र में कहा गया है कि ‘केजरीवाल जानबूझकर अपनी डाइट कर ले रहे हैं, जिसे उनका वजन कम हो रहा है.’
डाइट को फॉलो नहीं कर रहे सीएम एलजी ने लगाया आरोप
दरअसल तिहाड़ जेल के अधीक्षक ने एलजी कार्यालय में केजरीवाल के स्वास्थ्य से सबंधित एक रिपोर्ट भेजी थी, जिसमें बताया गया है कि केजरीवाल अपनी तय डाइट को फॉलो नहीं कर रहे हैं. एलजी के सचिव ने बताया कि केजरीवाल ने 6 जून से लेकर 16 जुलाई तक अपनी डाइट को अच्छी तरह फॉलो नहीं कर रहे हैं.
AAP नेताओं ने किया पटलवार
एलजी के प्रधान सचिव द्वारा दिल्ली के मुख्य सचिव को केजरीवाल की डाइट जानबूझकर पूरी न लेने पर पत्र लिथने वाले एक्शन पर आप नेताओं ने अब बीडेपी पर निशाना साधना शुरु कर दिया है. आप नेता और शिक्षा मंत्री आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी सीएम केजरीवाल को मारने की कोशिश कर रही है. आतिशी ने बताया कि केजरीवाल का शुगर लेवल कई बार 50 से डाउन हो चुका है. ऐसे में उन्हें ब्रेन स्ट्रोक का रिस्क भी है साथ ही वह कोमा भी जा सकते हैं.
LG साहब, क्या आप ख़ुद समझ रहे हैं आपने क्या लिखा है? आप बताइए कि क्या कोई व्यक्ति ख़ुद ही अपनी जान से खिलवाड़ करेगा?
CM @ArvindKejriwal जी की सेहत और जान से खिलवाड़ करने की आपकी और BJP की साज़िश का खुलासा होने के बाद आपसे जवाब देते नहीं बन रहा।
इसी उलझन का नतीजा यह पत्र है,… pic.twitter.com/rhIqpU5nD3
— AAP (@AamAadmiParty) July 20, 2024
वहीं दूसरी ओर आप सांसद संजय सिंह ने एलजी के द्वारा मुख्य सचिव को लिखे गए पत्र का जवाब देते हुए एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि क्या कोई भी खुद ही रात में शुगर कम करेगा? ये क्या मजाक कर रहे हो एलजी साहब. जब बीमारी के बारे में पता नहीं है, तो आपको ऐसा पत्र नहीं लिखना चाहिए था.
अगली सुनवाई 29 जुलाई को होगी
अरविंद केजरीवाल ने अपनी जमानत को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती थी. जिस पर सोमवार ( 15 जुलाई) को सीबीआई से जुड़े मामले में हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब जमानत के लिए अगली सुनवाई 29 जुलाई को होगी.
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दोबारा जारी हुआ NEET-UG का रिजल्ट, ऐसे करें परिणाम चेक