NEET-UG Revised Result: 4 जून को नीट-यूजी (NEET-UG) के परिणाम जारी होने के बाद से यह पूरे देश में चर्चा का विषय बन चुका है. ऐसे में 18 जुलाई को हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) को 20 जुलाई यानि आज 12 बजे तक स्कोर में संशोधन करने का समय दिया था. जिसके बाद आज (20जुलाई) को एनटीए ने नीट कैंडिडेट्स के मार्क्स दोबारा से घोषित कर दिए हैं. अभ्यर्थी अपने लेटेस्ट स्कोर जानने के लिए एनटीए (NTA) की आधिकारिक साइट या इस लिंक https://www.nta.ac.in/Home पर क्लिक कर आसानी से देख सकते हैं.
आपको बता दें, 18 जुलाई को सुनवाई में कोर्ट ने एनटीए को सेंटर और शहर वाइज परिणाम जारी करने का आदेश जारी किया था.
ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक
उम्मीदवार अपने नीट-यूजी के लेटेस्ट स्कोर चेक करने के लिए सबसे पहले एनटीए की ऑफिशियल साइट पर विजिट करें. या इस लिंक https://www.nta.ac.in/Home को क्लिक करें.
लिंक ओपन होने के बाद आपको पेज पर रिवाइज्ड स्कोर कार्ड के लिंक को क्लिक करें.
उसके बाद उम्मीदवार अपनी डिटेलस जैसे मोबाइल नंबर, जन्म तिथि आदि को फिल करें.
उसके बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
आपकी स्क्रीन पर लेटेस्ट स्कोर कार्ड ओपन हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: NEET पेपर लीक मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई, रांची से MBBS छात्रा सुरभि कुमारी को हिरासत में लिया