CM Saini Met PM Modi: हरियाणा प्रदेश (Haryana) के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Sing Saini) शुक्रवार ( 19 जुलाई) को दिल्ली दौरे पर थे. सीएम ने अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी (PM Modi) से दिल्ली के हरियाणा भवन में मुलाकात की. मुख्यमंत्री सैनी ने पीएम मोदी को हरियाणा में अग्निवीरों (Agniveer) के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
सीएम सैनी ने प्रधानमंत्री मोदी को अग्निवीर योजनाओं के बारे में दी पूरी जानकारी
विश्व पटल पर सबसे लोकप्रिय जननेता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से भेंट कर विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।
हरियाणवासियों से आपका लगाव और संवेदनशीलता अद्भुत है।हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके सशक्त नेतृत्व में देश और हमारा प्रदेश हरियाणा… pic.twitter.com/VGNwjzUUJI
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) July 19, 2024
हरियाणा के सीएम नायब सैनी से शु्क्रवार को पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान हरियाणा सरकार द्वारा अग्निवीरों के हिलों के लिए बनाई गई योजना के बारे में पीएम मोदी को बताया. सैनी ने बताया कि यदि अग्निवीर किसी भी सरकारी संस्ता में काम करने के लिए जाता है, तो उसे वहां भर्ती के दौरान 10 प्रतिशत हॉरिजेंटल आरक्षण का फायदा और उम्र में भी 5 और 3 साल नियम अनुसार छूट मिलेगी. साथ ही यदि अग्निवीर किसी रोजगार के लिए उधार लेना चाहता है, तो उसे 5 लाख रुपये तक की राशि ऋण में बिना किसी ब्याज के दी जाएगी. पीएम मोदी ने सीएम सैनी द्वारा बताई गई सभी योजनाओं को ध्यानपूर्वक सुना. आगे उन्होंने कहा पीएम मोदी का सारा फोकस अग्निवीर योजनाओं पर है. उनका विजन देश का विकास करना है. साथ ही हर गरीब इंसान को खुशहाल और मजबूत बनाना उनका मकसद है. भाजपा सरकार तीसरी बार पीएम मोदी के नेतृत्व में रहकर हरियाणा को विकसित प्रदेश बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.
मुख्यमंत्री सैनी ने विपक्ष पर कसा तंज
पीएम से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौकान विपक्ष पार्टी ने नरेंन्द्र मोदी को रोकने के लिए कई तरह के झूठ का सहारा लिया. लेकिन वह नाकाम रहे. विपक्ष के नेताओं की अलग-अलग विचाराधाराएं हैं उनके अपने कोई मुद्दे नहीं है. वह केवल झूठ का सहारा लेकर सत्ता में आने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जनता उनके झूठ को अच्छी तरह पहचान चुकी है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को ED ने किया गिरफ्तार, इस मामले में थे आरोपी