ED Arrested Surender Panwar: हरियाणा (Haryana) के सोनीपत जिले के विधायक (MLA) सुरेंद्र पंवार (Surender Panwar) को बड़ा झटका लगा है. आज (20 जुलाई) को ईडी (ED) ने अवैध खनन (Illegal Mining) मामले में गिरफ्तार कर लिया है. ईडी की टीम ने कार्रवाई करते हुए सुरेंन्द्र पंवार पर यमुनानगर क्षेत्र में बड़े स्तर पर अवैध खनन के आरोप लगाए हैं. फिलहाल ईडी ने उन्हें रिमांड के अंबाला स्पेशल कोर्ट (Ambala Special Court) में ले जा रही है. ईडी ने अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए सुरेंन्द्र पंवार के बेटे को भी हिरासत में लिया है.
आपको बता दें, हरियाणा पुलिस के द्वारा अवैध खनन के मामले में जुड़े होने के चलते पंवार समेत कई लोगों पर एफआईआर द्रज की गई था. जिसके बाद पिछले साल ईडी ने इस मामले को अपन हाथों में ले लिया था. इस मामले में ईडी इसे पहले INLD के पूर्व MLA दिलबाग सिंह और कुलविंदर सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है. ईडी ने इस साल जनवरी महीने में सुरेंन्द्र पंवार, दिलबाग सिंह समते कई नेताओं के कुल 20 जगहों पर रेड मारी थी.
ये भी पढ़ें : हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री ने अनिल विज ने भूपेन्द्र हुड्डा समेत दुष्यतं चौटाला पर साधा निशाना