World Earth Day 2025: हमारी आकाश गंगा में 9 ग्रह होने के बावजूद केवल पृथ्वी ही एकमात्र ऐसा ग्रह है, जहां मनुष्य और जीव-जंतु आसानी से रह सकते हैं. यहां पर जिंदा रहने के लिए आवश्यक संसाधन जैसे हवा, पानी और खाना सब उचित रूप से मिल जाता है, हालांकि मनुष्य इन सबके बाद भी पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं. वह अपनी इच्छानुसार और जरुरत के अनुसार किसी न किसी रूप में पृथ्वी को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिसे आने वाले समय में पृथ्वी का वास्तविक संतुलन धीरे-धीरे बिगड़ने लगेगा और इसका सीधा असर पृथ्वी के साथ यहां पर रहने वाले सभी जीवित प्राणियों में भी देखने को मिलेगा.
इन्हीं सभी कारणों के चलते लोगों को पृथ्वी के बारे में जागरूक करने के लिए हर साल 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस (World Earth Day) के रूप में मनाया जाता है. तो आज इस आर्टिकल में आपको वर्ल्ड अर्थ डे के इतिहास, महत्व और इस बार की थीम आदि के बारे में जाननें को मिलेगा.
जानें वर्ल्ड अर्थ डे का इतिहास
साल 1969 में कैलिफोर्निया में स्थित सांता बारबरा में तेल बहने के कारण कई लोगों की मौत हो गई थी इसमें मनुष्य के साथ-साथ जीव-जंतु भी शामिल थे. इसी घटना के बाद लोगों का ध्यान पर्यावरण संरक्षण की तरफ गया और उन्होंने इस पर काम करना शुरू किया. उसके बाद अमेरिकी सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन ने साल 1970 में अमेरिका के लगभग 2 करोड़ लोगों से विश्व पृथ्वी दिवस मनाने की अपील की थी. उसके बाद UNO ने हर साल 22 अप्रैल को वर्ल्ड अर्थ डे मनाने की घोषणा कर दी थी. तभी से हर साल आज का दिन यानि 22 अप्रैल विश्व पृथ्वी दिवस के रूप में मनाया जाता है.
विश्व पृथ्वी दिवस का महत्व
जिस प्रकार हम अपने घरों में ठीक तरह से रहने के लिए उसकी साफ-सफाई करते हैं ठीक उसी तरह पृथ्वी को साफ और स्वच्छ रखना भी हमारी जिम्मेदारी है, लेकिन लोग अपने जरूरत के अनुसार पृथ्वी को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिसे पृथ्वी का बैलेंस बिगड़ सकता है और पृथ्वी पर क्लाइमेट, ग्लोबल वार्मिंग, वायु प्रदूषण जैसी अन्य खतरों का गुब्बारा मंडरा रहा है. इसलिए आज के दिन लोगों को ज्यादा से ज्यादा पर्यावरण के बारे में अवेयर करना इसका मुख्य उद्देश्य है. आज के दिन स्कूल, कॉलेजों और अन्य संस्थानों में कई सारे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिसमें पृथ्वी, पर्यावरण और पेड़-पौधों को बचाकर, उनका संरक्षण करके हम सभी अपनी पृथ्वी को बचा सकते हैं, उसके बारे में बताया जाता है.
जानें 2025 में विश्व पृथ्वी दिवस की थीम
इस साल विश्व पृथ्वी दिवस को मनाने के लिए आवर पावर, आवर अर्थ (Our Power, Our Earth) की थीम तय की गई है. इस थीम का उद्देश्य नवीकरणीय ऊर्जा (जैसे सौर, हवा,जल, भूपातीय और ज्वारीय ऊर्जा) को बढ़ावा देना है और साल 2030 तक वैश्विक स्वच्छ बिजली उत्पादन को तिगुना करने पर केंद्रित है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार ने शुरू की मुख्यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्मान योजना, जानिए किसे मिलेगा लाभ