Gurugram Fire News: गुरुग्राम में शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे कबाड़ी के स्क्रैप में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. इस आग में एक कैंटर भी जलकर राख हो गया. आग की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई. पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार आज सुबह 4 बजे सेक्टर-10 के कादीपुर इलाके की गली नंबर 8 में स्थित कबाड़ी के गोदाम में आग लग गई. आग ने धीरे-धीरे भयानक रूप ले लिया. इलाके में आग लगने से लोगों में हड़कंप मच गया। किसी व्यक्ति ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. कड़ी मशक्कत के बाद करीब दो दर्जन दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. आग लगने से कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन भी नहीं लग पाया है. पुलिस मामले में की जांच कर रही है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: खरखाैदा के प्रतिनिधियाें ने CM के सामने रखी विकास परियाेजनाओं पर मांगें