Haryana: खरखौदा के 22 सदस्यों का एक दल प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी से चंडीगढ़ स्थित उनके आवास पर मिला. इस मुलाकात में खरखौदा के विकास से जुड़ी चार मुख्य मांगे रखी गईं. देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले के जन्मदिवस (3 जनवरी) को आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया.
गढ़ी सैनी मोहल्ले के निवासी पिछले 150-200 वर्षों से वहां रह रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें मालिकाना हक नहीं मिला. मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर अपने ओएसडी को निर्देश दिए और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया.
खरखौदा के निजी कन्या महाविद्यालय को सरकारी बनाने की मांग रखी गई ताकि 60 गांवों की लड़कियों को मुफ्त शिक्षा मिल सके. मुख्यमंत्री ने इस पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया. खरखौदा के सरकारी अस्पताल में कुशल स्टाफ की कमी और सेवाओं के प्रभावित होने का मुद्दा उठाया गया. मांग की गई कि यहां गोहाना की तर्ज पर स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएं और रात्रि में भी इलाज की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं.
इस अवसर पर समिति वरिष्ठ उप राजेंद्र, श्याम लाल पटवारी, राजेश सैनी, रति राम, ओमप्रकाश, सुमेर, सज्जन सैनी, गोपाल, बलवान, राजेश, मदन सैनी, अक्षय, अजय कुमार, श्याम सुंदर आदि शामिल रहे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: बहादुरगढ़ के गन हाउस में विस्फोट, हादसे में दुकान मालिक की मौत