पूर्वी एशिया के दो प्रमुख देश हैं, चीन और जापान। दोनों देश विश्व की बड़ी आर्थिक महाशक्तियों में गिने जाते हैं. जापान भारत का मित्र देश है, तो चीन भारत का पड़ोसी. जहां जापान छोटे-बड़े टापुओं से मिलकर बना एक देश है, वहीं चीन विश्व का तीसरा बड़े क्षेत्रफल वाला देश है. जापान तकनीकी क्षेत्र में अत्याधिक उन्नत देशों की गिनती में आता है, तो चीन ने पिछले तीस वर्षों मे तकनीकी और आर्थिक क्षेत्रों में अत्याधिक उन्नति की है. लेकिन इन सबके बाद भी दोनों देशों में कई दशकों से तनाव है.
एक्सप्लेनर के आज के एपिसोड मे हम चर्चा करेंगे कि पूर्वी एशिया की इन दो महाशक्तियों में आखिर तनाव का कारण क्या हैं?