Explainer: नक्सलवाद उस अति-वामपंथी या साम्यवादी विद्रोह का नाम है जिसके द्वारा नक्सलवादी हथियारों, जन-समूहों और रणनीतिक गठबंधनों के माध्यम से स्थापित व्यवस्थाओं को उखाड़ फेंकना चाहते हैं. 1960 के दशक में पश्चिमी बंगाल से शुरू हुआ नक्सलवाद, माओवादी या वामपंथी उग्रवाद विचारधारा से प्रेरित है. अर्बन नक्सलिज्म में आमतौर पर वे लोग शामिल हैं, जो खूब पढ़े-लिखे हैं, जिनका समाज, शिक्षा मीडिया, सत्ता और कानून के गलियारों में अच्छा असर है. ऐसे लोग समाज में नीचे से लेकर ऊपर तक पैठ रखते हैं.