क्या आप जानते हैं कि डेनमार्क ने 2014 में ‘सेल्फ आइडेंटिफिकेशन लॉ’ यानी ‘खुद को पहचानो’ कानून पारित किया था. यह कानून लोगों को यह हक देता था कि वह अपनी भावना से अपने वास्तविक जेंडर की पहचान करें नाकि बॉयलॉजिकल आधार पर अपने जेंडर की पहचान करें. इस कानून के बनते ही 1,300 से अधिक लोगों ने बिना सर्जरी कराए अपना कानूनी जेंडर बदल लिया. स्वीडन की बात करें तो यहां साल 2008 से 2018 के बीच टीनेजर्स में महिला से पुरुष बनने की दर में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. दुनिया में तेजी से पैर पसार रहे इस नए ट्रैंड को वोकिज्म (Wokeism) कहा जा रहा है. इस EXPLAINER में इसी विषय को विस्तार से बताया गया है.