Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से बाहर निकलने के बाद शुक्रवार (20 सितंबर) को अपना पहला रोड शो किया. जिस दौरान उन्होंने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि हरियाणा में कोई भी सरकार आप के बिना नहीं बनेगी.
#WATCH हरियाणा: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी उम्मीदवार आदर्श पाल गुज्जर के समर्थन में जगाधरी में रोड शो किया।#HaryanaElelction
(वीडियो सोर्स: AAP) pic.twitter.com/1GSKcIWeIg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 20, 2024
हरियाणा के युमनानगर जिले के जगाधारी विधानसभा सीट पर केजरीवाल ने अपना रोड शो किया. जगाधारी में रोड शो के दौरान उन्होंने कहा कि जगाधारी के लोगों को मेरा राम-राम. आप लोगों ने तो देखा कि होगा कि कैसे इन लोगों के मेरे खिलाफ फर्जी केस कराकर मुझे जेल में डाल दिया था. मैं पूरे 5 महीने जेल में रहा. इन्होंने मुझे तोड़ने के लिए सारे प्रयास किए. यहां तक कि इन्होंने सामान्य मुजरिम को मिलने वाली सुविधाएं भी मुझे नहीं दी.लेकिन मैं बिल्कुल नहीं टूटा. आखिर मैं अंदर भी तो हरियाणा का खून दौड़ रहा है. मुझे लगता है कि इन्हें पता नहीं है कि मैं हरियाणा से हूं.
आगे उन्होंने अपने रोड शो में कहा कि मेरे साथ जो कुछ भी इन लोगों ने किया हरियाणा का बच्चा-बच्चा इस बात को जानता है. और वह भाजपा से इसका बदला जरुर लेगा. अब हरियाणा की जनता उन्हें प्रदेश से बाहर भेजेगी.
AAP के बिना नहीं चलेगी हरियाणा सरकार
केजरीवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में आप के बिना सरकार बन ही नहीं सकती है. अगर मैं चाहता तो जेल से बाहर आने के बाद भी दिल्ली का सीएम बने रहता. लेकिन अब मैं दिल्ली का सीएम तभी बंनूगा जब आप लोग मुझे ईमानदार समझकर वोट देंगे. अगर आपको लगता है कि मैं ईमानदार हूं, तभी वोट देना.
हरियाणा की जनता चाहती है बदलाव
आगे केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा अब बदलाव चाहता है. अब तक हरियाणा की जनता एक पार्टी से नाराज हो दूसरी पार्टी को वोट देता थे, लेकिन अब प्रदेश में एक ईमानदार पार्टी आई है. जब मैं जेल में था तब इन लोगों ने मेरे विधायकों को खरीदने का काफी प्रयास किया. लेकिन मेरे पार्टी के विधायक इतने ईमानदार है कि वह बिल्कुल भी नहीं टूटे. इन्होंने दिल्ली और पंजाब में भी हमारी सरकार गिराने तक की धमकी दी है.
ये भी पढ़ें: Haryana: JJP अध्यक्ष अजय चौटाला ने BJP-Congress पर बड़े-बड़े वादे कर जनता को धोखा देने का लगाया आरोप