Haryana Politics: भारतीय रेसलर विनेश फोगाट पिछले महीने से चर्चा में बनी हुई है. विनेश फोगाट ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से पहले भारतीय रेलवे में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस बात की जावकारी विनेश ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट शेयर कर दी है.
यहां देखें पोस्ट
भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है।
जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं… pic.twitter.com/HasXLH5vBP
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) September 6, 2024
एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए विनेश ने लिखा कि भारतीय रेलवे की सेवा के दोरान मेरे जीवन का एक यागदार और गौरवपूर्ण समय रहा है. मैं हमेशा रेलवे परिवार की आभारी रहूंगी. आगे उन्होंने लिखा कि जीवन के इस मोड़ पर आकर मैं अपने आप को रेलवे सेवा से अलग करने का फैसला लेते हुए अपना इस्तीफा भारतीय रेलवे के आधिकारियों को सौंप रही हूं.
आज बजरंग पूनिया संग कांग्रेस पार्टी में होंगी शामिल
आज (06 सितंबर) को विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया आधिकारिक तौर पर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो जाएंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि वह चरखी-दादरी सीट से चुनाव लड़ेंगी.
ये भी पढ़ें: Haryana: कांग्रेस पार्टी में आज शामिल होंगे विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया, पहलवानी के बाद राजनीति में मारेंगे एंट्री