फरीदाबाद: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री पण्डित मूलचंद शर्मा ने कहा कि श्रीमद्भगवद गीता मनुष्य को बेहतर जीवन जीना सिखाती है. श्रीमद्भागवत गीता मनुष्य को जीवन में संस्कार देने वाला विश्व में सबसे बड़ा अध्यात्मिक ज्ञान का ग्रन्थ है.
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा शुक्रवार को सेक्टर-12 कन्वेंशन सेंटर में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले मंत्री शर्मा जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के शुभारंभ के मौके पर आयोजित यज्ञ में आहुति डाली.
इस मौके पर मंत्री शर्मा ने कहा कि विश्व में सबसे बड़ा आध्यात्मिक ज्ञान का ग्रन्थ श्रीमद्भागवत गीता है. यह हर मनुष्य कठिन से कठिन परिस्थितियों में गीता ग्रन्थ जीवन जीने की राह दिखाती है. अगर हम गीता के संदेशों को अपने दैनिक जीवन में ढाल लें तो यह हमें बेहतरी की ओर लेकर जाती है. कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेशभर में अन्तरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव जिला स्तर पर मनाए जा रहे हैं. उन्होंने जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के लिए जिला प्रशासन व जिलावासियों को शुभकामनाएं दीं. अन्तरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के सफल आयोजन के लिए हरियाणा सरकार का धन्यवाद करते हुए शर्मा ने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता ग्रंथ विश्व का सबसे बड़ा आधुनिक मनुष्य जीवन शैली पर आधारित ग्रंथ है. विश्व में श्रीमद्भागवत गीता का पहला संदेश भगवान गुरु श्री कृष्ण ने अपने शिष्य अर्जुन को गीता ग्रंथ के 18 अध्याय और 700 श्लोकों में मनुष्य के आधुनिकतम जीवन का पूरा वर्णन किया गया है.
इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि श्रीमद्भागवत गीता मनुष्य के जीवन की समस्याओं के समाधान का निचोड़ है. इसमें में मनुष्य हर समस्या के समाधान का रास्ता है. एडीसी आनन्द शर्मा ने कहा कि हरियाणा में वर्ष 2014 से लगातार हर वर्ष जिला स्तर पर और राज्य स्तर पर अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव आयोजित किए जा रहे हैं.
इस मौके पर मंत्री शर्मा ने सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की लगाई गई गीता प्रदर्शनी व विभिन्न विभागों तथा सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं के स्टालों का उद्घाटन कर उनका अवलोकन भी किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ, भाजपा नेता सुखबीर मलेरना के अलावा तमाम जिला स्तर अधिकारी उपस्थित रहे.