भारतीय रेसलर और हरियाणा के जुलाना से विधायक विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने खेल सम्मान में मिलने वाली राशि ऑफर करने वाले मामले पर अपनी रिएक्शन दिया है. विनेश फोगाट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लोगों को करारा जवाब दिया है.
यहां देखें पोस्ट
2 रुपये लेकर ट्वीट करने वालों और फ्री का ज्ञान बाँटने वालों… ज़रा ध्यान से सुनो!
तुम्हारी जानकारी के लिए बता दूँ — अब तक करोड़ों के ऑफर ठुकरा चुकी हूँ।
सॉफ्ट ड्रिंक्स से लेकर ऑनलाइन गेमिंग तक,
पर मैंने कभी अपने उसूलों का सौदा नहीं किया।
जो कुछ भी हासिल किया है, मेहनत की…— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) April 13, 2025
विनेश फोगाट ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि 2 रुपये लेकर ट्वीट करने वालों और फ्री का ज्ञान बांटने वालों, जरा ध्यान से सुनो! तुम्हाी जानकारी के लिए बता दूं, अब तक कितने करोड़ों के ऑफर ठुकरा चुकी हूं. सॉफ्ट ड्रिंक्स से लेकर ऑनलाइन गेमिंग तक, लेकिन मैंने कभी अपने उसलों का सौदा नहीं किया है. सब कुछ मैंने अपने मेहनत, ईमानदारी और अपनों के आशीर्वाद से किया है और मुझे इस पर गर्व है.
और जहां तक मांगने की बात रही… मैं उस धरती की बेटी हूं जहां आत्मसम्मान मां के दूध में घुला होता है. मैंने अपने पूर्वजों से सीखा है कि हक छीना नहीं, जीता जाता है. जरुरत के समय अपनों को पुकारना भी आता है, और जब अपना कोई मुसीबत में होता है, तो उनके साथ दीवार बनकर खड़ा रहना भी आता है.
ये भी पढ़ें: ‘कानून व्यवस्था से लेकर युवाओं को रोजगार ‘, कुमारी सैलजा ने PM मोदी से की खास मांग