Panipat Nagar Nigam Chunav: पानीपत नगर निगम चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुके हैं. वोटिंग आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी. इसमें मेयर पद के लिए 4 उम्मीदवार और 26 वार्डो में पार्षद पद के लिए 103 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. शाम 5 बजे तक 49 प्रतिशत मतदान हो चुके हैं.
शाम साढ़े 4 बजे तक कुल 44 प्रतिशत मतदान हो गए हैं.
शाम सवा 4 बजे तक 42.8 प्रतिशत मतदान हो चुके हैं.

इस बार मतदान देने वालो की संख्या कुल 4.11 लाख है. जिसमें 2.18 लाख पुरूष, 1.92 महिलाएं और 15 ट्रांसजेंडर शामिल है.
इससे पहले 2 मार्च को सोनीपत और अंबाला में महापौर पद और 21 नगर निगम समितियों के अध्यक्षों और वार्ड सदस्यों के लिए चुनाव हुए थे.
12 मार्च को घोषित होंगे परिणाम
12 मार्च को सभी नगर निगमों के चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे. बता दें, अभी दिनों पहले ही सीएम नायब सिंह ने प्रदेश में ट्रिंपल इंजन सरकार बनने का दावा किया था.