Haryana: फरीदाबाद में दो मार्च को होने वाले निकाय चुनाव मतदान को लेकर 1302 पोलिंग पार्टी को मतदान बूथों के लिए रवाना कर दिया गया है. इसके अलावा 20 प्रतिशत स्टाफ को रिजर्व रखा गया है. इस निकाय चुनाव में करीब 10 हजार अधिकारी व कर्मचारी चुनावी डयूटी में तैनात है. उल्लेखनीय है कि फरीदाबाद के 46 वार्ड में वोट डालने के लिए 1302 पोलिंग बूथ बनाए गए है। इन बूथों में 167 संवेदनशील तो 47 बूथ अति संवेदनशील की संख्या में रखे गए है. जिन पर पुलिस के अतिरिक्त जवानों की तैनाती अलग से रहने वाली है. फरीदाबाद में 1302 पोलिंग पार्टी बनाई गई है. इस पार्टी में 5 लोगों को स्टाफ है, सभी को चुनावी सामग्री और ईवीएम मशीन के साथ उनके बूथों के लिए रवाना कर दिया गया है.
डीसी विक्रम यादव ने शनिवार को बताया कि निकाय के चुनाव में 10 हजार के करीब अधिकारियों और कर्मचारियों की डयूटी लगी हुई है. चुनाव में 9 एआरओ और 1 आरओ की तैनाती की गई है. इस बार के चुनाव में 14 लाख 70 हजार 687 मतदाता अपने मत का प्रयोग करने वाले है. चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो इसको लेकर पहले ही अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है. निकाय चुनाव में मतदान शुरू होने का समय सुबह 7 बजे से रखा गया है. 2 मार्च को सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो जाएगा,जो शाम के 6 बजे तक चलेगा. शाम के 6 बजे के बाद केवल मतदान केन्द्र में प्रवेश करने वाले लोग ही अपने वोट का प्रयोग कर पाएगे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: सैनी सरकार के 100 दिन पूरे, 18 वादों को पूरा किया, दस वादे भी जल्द होंगे पूरे: CM सैनी