Mauni Amavasya 2025: महाकुम्भ में 29 जनवरी को होने जा रहे मौनी अमावस्या के अमृत स्नान में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए 10 करोड़ लोगों के पावन त्रिवेणी के तट पर पहुंचने का अनुमान है. इस पुण्य और पावन अवसर का भागीदार बनने के लिए कई देशों से विदेशी भक्त और श्रद्धालु भी महाकुम्भ नगर आ रहे हैं.
हजारों विदेशी भक्त करेंगे मौनी अमावस्या का अमृत स्नान
आगामी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या में होने वाला अमृत स्नान प्रयागराज महाकुम्भ में श्रृद्धालुओं के सैलाब को लेकर नया कीर्तिमान दर्ज करने जा रहा है. प्रशासन के दावे के मुताबिक इस स्नान पर्व में 7 से 10 करोड़ के बीच श्रद्धालुओं और पर्यटकों के महाकुम्भ पहुंचने का अनुमान है जिसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. प्रशासन के साथ साथ साधु संतों के शिविरों में भी इस पावन अवसर पर अमृत स्नान के लिए आने वाले भक्तों के लिए व्यवस्था की जा रही है. श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी शैलेशानंद गिरी बताते हैं कि अकेले उनके शिविर में इस पुण्य पर्व पर फ्रांस, इटली, जापान और रूस से 5000 से अधिक विदेशी भक्तों के लिए व्यवस्था की जा रही है. पायलट बाबा के ये सभी भक्त 24 जनवरी से आना शुरू हो जाएंगे. मुक्ति और पुण्य अर्जित करने की आस लेकर आ रहे ये भक्त त्रिवेणी में अमृत स्नान करेंगे.
शत्रुता का भाव त्याग विश्व शांति की कामना में शिव नाम का जाप करने में लीन हैं यूक्रेन और रूस से आए विदेशी
विश्व बंधुत्व का भाव भारतीय संस्कृति का मूल है जिसमें सभी तरह के भेद और विचारों का शमन हो जाता है. सनातन के गर्व, महाकुम्भ पर्व पर शांति, मुक्ति और सद्भाव की त्रिवेणी प्रवाहित हो रही है. महाकुम्भ में पायलट बाबा के शिष्य महामंडलेश्वर स्वामी विष्णुदेवानंद के शिविर में इसकी एक अदभुत झलक देखने को मिल रही है. यहां युद्धरत देशों यूक्रेन और रूस के नागरिक एक ही मंच पर एक साथ अपने गुरु के सानिध्य में विश्व शांति के लिए शिवनाम का जाप कर रहे हैं. रूस के नागरिक एंड्री बताते हैं कि पहली बार वह त्रिवेणी संगम आए हैं, यहां इतने सारे लोगों को एक साथ देखकर आंखों को यकीन दिलाना मुश्किल है. गंगा में डुबकी लगाना एक रहस्य जैसा अनुभव है. एंड्री कहते हैं कि वह लॉर्ड शिवा के भक्त हैं और इसलिए वह विश्व की शांति की कामना के लिए अपने गुरु के चरणों में प्रार्थना करते हैं, सभी भेद अब मिट गए हैं. वहीं, यूक्रेन से आए ओली सिमोवा भी स्वामी विष्णुदेवानंद के शिविर में रूसी नागरिक एंड्री के साथ मिलकर शिवनाम का जाप करते हैं. सिमोवा बताते है कि दस साल से वह इंडिया आ रहे हैं. गुरु के मार्ग दर्शन में लॉर्ड शिवा का ध्यान ही उनकी दुनिया है उनके लिए देश और राज्य की सीमाओं का भेद अब मिट चुका है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान ने लैंगिक भेदभाव को दूर करने में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका: PM मोदी