Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. भाजपा ने बुधवार को 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें पार्टी में कुछ नए चेहरों पर दांव खेला है तो कुछ विधायकों के टिकट भी काटे हैं. भाजपा ने कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) के सामने मंजू हुड्डा (Manju Hooda) को उतारा है. रोहतक जिले के गढ़ी सांपला-किलोई विधानसभा सीट से इस बार कांटे का मुकाबला देखने को मिलेगा. जब से बीजेपी ने मंजू हुड्डा को इस सीट से टिकट दिया है वह काफी चर्चा में आ गई है. आइए जानें कौन हैं मंजू हुड्डा? जिस पर बीजेपी ने लगाया इतना बड़ा दांव.
मंजू हुड्डा की सियासत में एंट्री
मंजू हुड्डा ने दो साल पहले यानि 2022 में राजनितिक दुनिया में कदम रखा था. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जिला पंचायत का चुनाल लड़ा था जहां से उन्हें जीत मिली थी. फिलहाल मंजू हुड्डा जिला पंचायत की चेयरपर्सन है. उसके बाद वह भाजपा में शामिल हुई और बाद में उन्हें बीजेपी युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया.
मंजू हुड्डा का पति गैंगस्टर
अगर अब बात करें मंजू हुड्डा के परिवार कि तो वह हरियाणा में स्थित गुरुग्राम के एक ऐसे परिवार से आती हैं, जहां उनके पिता (प्रदीप यादव) हरियाणा के डीएसपी है, तो वहीं दूसरी तरफ उनके पति (राजेश हुड्डा) गैंगस्टर रह चुके हैं. मंजू हुड्डा के पति राजेश हुड्डा पर लगभग 18 हत्या के मामले दर्ज है. साथ ही उन्हें हिस्ट्रीशीटर भी कहा गया था. मंजू ने बताया कि वह अपने पि राजेश हुड्डा के कहने पर राजनीति में आई थी. मंजू ने कहा कि उन्होंने अपने पिता के जाने के बाद पति राजेश से काफी कुछ सीखा है.
सांपला-किलोई विधानसभा सीट में होगी कांटे की टक्कर (Bhupinder Singh Hooda vs Manju Hooda)
सांपला-किलोई विधानसभा सीट पर इस बार भूपेन्द्र सिंह हुड्डा बनाम मंजू हुड्डा देखने को मिलेगा. गढ़ी सांपला-किलोई सीट को भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का घर कहा जाता है.भाजपा से टिकट मिलने के बाद मंजू हुड्डा ने कहा कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा मेरे पिता समान है मैं उनसे आशीर्वाद लेना चाहती हूं. आगे उन्होंने कहा था कि अगर भूपेन्द्र हुड्डा सांपला-किलोई इलाके के बेटे हैं, तो मैं भी वहां की बहू हूं. जिला परिषद की चेयरपर्सन होने के नाते मुझे इस इलाके की समस्याओं के बारे में जानती हूं.
अब देखना ह है कि इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में गढ़ी सांपला-किलोई क्षेत्र की जनता भूपेन्द्र हुड्डा और मंजू हुड्डा में किसे चुनती है. क्योंकि मंजू हुड्डा के पति राजेश की युवाओं के बीच काफी लोकप्रियता है. और भूपेन्द्र हुड्डा की जाट समुदाय के बीच अच्छी पकड़ी है.
ये भी पढ़ें: Haryana: BJP ने चुनाव के लिए जारी की 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, इन नए चेहरों पर लगाया दांव