अग्निपथ योजना के दो साल बाद अब अग्निवीरों के लिए एक बड़ा ऐलान किया गया है, अब अग्निवीरों की सैना सेवा के बाद उन्हें CISF, BSF और CRPF में 10% आरक्षण दिया जाएगा. यह भी हो सकता है कि उन्हें एज लिमिट में भी छूट मिलेगी. आइऐ जानते हैं अग्निवीरों को कैसे इसका फायदा मिलेगा?
दो साल पहले जून 2022 में जब ‘अग्निपथ योजना’ का ऐलान किया गया था, तभी गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय ने अग्निवीरों को 10% आरक्षण का वादा कर दिया था. पूर्व अग्निवीरों को अर्धसैनिक बलों में 10% आरक्षण दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें एज लिमिट और फिजिकल टेस्ट से भी छूट मिलेगी. अब CISF, BSF और CRPF ने भी 10% का आरक्षण का ऐलान किया है, जल्द ही इससे जुड़े नियम लागू होंगे.
क्या है अग्निपथ योजना ?
केंद्र सरकार ने जून 2022 में अग्निपथ योजना शुरू की जिसमें सेना में चार साल की भर्ती कि जा रही है. इसके तहत 17.5 साल से 21 साल की उम्र के युवाओं को तीनों सेनाओं में भर्ती किया जाता है. आपको बता दें कि चार साल की सैना सेवा के बाद 25% अग्निवीरों को सेना में कार्यरत रखा जाता है, जबकि बाकी के 75% को सेवा से मुक्त कर दिया जाएगा. चार साल बाद जिन 25% अग्निवीरों को बरकरार रखा जाएगा, वो अगले 15 साल तक सैना में सेवा दे सकते हैं.
जानिए अग्निवीरों सालाना पैकेज ?
अग्निवीरों को पहले साल 4.76 लाख रूपए का पैकेज रहता है, जो बढ़कर चौथे साल तक 6.92 लाख हो जाएगा. साथ ही 48 लाख रूपऐ का बीमा कवर भी मिलेगा. अगर सेवा के दौरान शहीद या दिव्यांग हो गए, तो 44 लाख रुपये तक का मुआवजा दिया जाएगा. इन अग्निवीरों को पेंशन या ग्रेच्युटी नहीं मिलेगी.
ये 10% आरक्षण कैसे मिलेगा ?
CISF की DG नीना सिंह ने बताया कि भर्ती में पूर्व अग्निवीरों को प्राथमिकता दी जाएगी. भविष्य में जब भी कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती होगी तो उसमें 10% भर्ती पूर्व अग्निवीरों की ली जाएगी. CRPF के DG अनीश दयाल सिंह ने भी ताया कि पूर्व अग्निवीरों की भर्ती के लिए सभी जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं. उनके लिए 10% आरक्षण की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि इस हिसाब से भर्ती में बदलाव किए जाऐंगे. SSB के DG दलजीत सिंह चौधरी ने बताया कि पूर्व अग्नवीरों के लिए एक कोटा तय किया गया है. BSF के DG नितिन अग्रवाल ने बताया कि पूर्व अग्निवीरों के पास चार साल का अनुभव होगा. वो पूरी तरह से अनुशासित और ट्रेन्ड होंगे.
एज लिमिट और फिजिकल टेस्ट में भी छूट
CISF की DG नीना सिंह ने बताया कि पूर्व अग्निवीरों को भर्ती में एज लिमिट के साथ-साथ फिजिकल टेस्ट में भी छूट मिलेगी. पहले बैच में पूर्व अग्निवीरों को एज लिमिट में 5 साल और दूसरे बैच में 3 साल की छुट होगी. BSF के DG नितिन अग्रवाल ने बताया कि पूर्व अग्निवीरों के पास चार साल का अनुभव होगा. वो पूरी तरह से अनुशासित और ट्रेन्ड होंगे. उन्होंने बताया कि थोड़ी सी ट्रेनिंग के बाद उन्हें सीमा पर तैनात किया जाएगा. सीआईएसएफ की तरह ही बीएसएफ में भी पहले बैच में एज लिमिट में 5 साल और फिर 3 साल की छूट होगी. CIRF में भी भर्ती के लिए पूर्व अग्निवीरों को फिजिकल टेस्ट देने की जरूरत नहीं होगी. सीआरपीएफ और एसएसबी में पहले बैच में पूर्व अग्निवीरों को एज लिमिट में 3 साल की छूट होगी. रक्षा मंत्रालय का कहना है कि पूर्व अग्निवीरों को फिजिकल टेस्ट देने की कोई जरूरत नहीं होगी, क्योंकि वे पहले ही करा लिया जाएंगा. उनको केवल एक फिजिकल फिटनेस का सर्टिफिकेट दिखाना होगा.
ऐसे मिलेगी एज लिमिट में छूट
CISF में पूर्व अग्निवीरों को कॉन्स्टेबल की भर्ती में आरक्षण मिलेगा. CISF में कॉन्स्टेबल की भर्ती में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की एज लिमिट 18 से 23 साल, OBC के लिए 18 से 26 साल और SC- ST के लिए 28 साल तक रहती है. पहले बैच में CISF में भर्ती के लिए पांच साल की छूट होगी. लिहाजा, सामान्य वर्ग के लिए ये 28 साल, OBC के लिए 31 साल और SC-ST के लिए 33 साल हो .