फरीदाबाद: ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-76 पार्क फ्लोर 2 के सामने बुधवार को एक स्कूल की निजी बस के अगले हिस्से में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. उस समय बस में 30 बच्चे सवार थे. पार्क फ्लोर 2 के सिक्योरिटी गार्ड व मेंटेनेंस स्टाफ ने सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और आग बुझाने वाले यंत्रों से बस की आग पर काबू पाया. आग से बस को अधिक नुकसान नहीं हुआ. केवल अगले हिस्से में ही थोड़ी सी आग लगी थी, जिस पर समय रहते काबू पा लिया गया.
सोसाइटी के प्रधान सुमित कंबोज ने बताया कि बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. जैसे ही सोसाइटी के बच्चों को स्कूल बस में चढ़ाया तो बस के अगले हिस्से में इंजन वाली जगह से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया. तुरंत सिक्योरिटी गार्ड ने बस चालक को इस बारे में बताया और सभी बच्चों को बाहर निकाला गया. इसके बाद सभी ने मिलकर आग को काबू कर लिया. सिक्योरिटी गार्ड और मेंटेनेंस स्टाफ की वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया.
हिन्दुस्थान समाचार