हरियाणा के रोहतक जिले में स्थित बहुअकबरपुर गांव में रविवार ( 7 जुलाई) को खाप की पंचायत हुई थी. इस पंचायत के दौरान एक अहम फैसला लिया गया है. जिसके चलते गांव-गोत्र और गुहांड में शादी, सहमति से बनाए गए संबध और उनसे पैदा हुए बच्चों को स्वीकार नहीं किया जाएगा. साथ ही पंचायतों ने यह तय किया है कि जल्द मुख्यमंत्री को मांगपत्र दिया जाएगा कि सरकार इस तरह की शादी और सहमति संबध को कानूनी मान्यता न दी जाएं.
रविवार को हुई खाप पंचायत की अध्यक्षता धर्मबीर पहलवान के द्वारा की गई है. खाप पंचायत में फैसला लेते हुए कहा कि इस तरह से बनाए गए संबध रिश्तों और समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं. एक ही गांव में, समगोत्र और समलैंगिग में सहमति से शादी करना कानूनी सरंक्षण देना एकदम गलत है. इस तरह के फैसले लेने का मुख्य कारम गांव के आने वाली नई पीढ़ियों और युवाओं को इन बुराईयों से दूर रखना है.
हिंदू विवाद में संशोधन करने की मांग
3 जुलाई को रोहतक जिले में हुई अठगामा की पंचायत ने हिंदू विवाह कानून 1955 में कुछ संशोधन करने की मांग की है.