Hathnikund Barrage: हिमाचल प्रदेश-उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश से वहां के लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन इसका सीधा असर दिल्ली के यमुना नदीं पर भी दिख रहा है. पहाड़ों से आने वाले पानी से यमुना नदी के साथ-साथ हथिनीकुंड बैराज का पानी भी बढ़ने लगा है. जिसके चलते उसके आसपास रहने वाले लोगों को सावधानी से रहने की चेतावनी जारी कर दी गई है. सिंचाई विभाग ने हथिनीकुंड बैराज के सभी गेट खोल दिए हैं.
बैराज कार्याकाल के अनुसार जहां कल रात हाथिनीकुंड बैराज में पानी का स्तर 13674 क्यूसेक रिकॉर्ड किया गया था, वहीं आज सुबह सोमवार 8 बजे यह 17950 क्यूसेक लेवल को पार कर चुका है. सिंचाई विभाग के अनुसार आधिकारी और कर्मचारी हथिनीकुंड की निगरानी कर रहे हैं और हर कुछ समय के अंतराल में पानी का स्तर रिकॉर्ड कर रहे हैं.