Weather Updates: देशभर में मानसून पूरी तरह से दस्तक दे चुका है. भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए लोग बारिश के बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन कई जगहों पर हुई भारी बारिश ने लोगों के लिए समस्याएं भी पैदा कर दी है. उतराखंड-हिमाचल प्रदेश समते कई राज्यों में लगातार हुई बारिश आफत बन चुकी है.पहाड़ी इलाकों जैसे उतराखंड और हिमाचल में बारिश की वजह से कई जगहों पर सड़के पूरी तरह से जमीन में धस चुकी है. रास्तों में लोग बुरी तरह से फंस चुके हैं. मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में समते पूर्वोत्तर के कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है.
उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी
पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से उत्तराखंड के कुछ इलाकों और सड़के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं, जिसकी वजह से लोगों को आने-जाने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने 8 जुलाई को भारी बारिश होने की चेतावनी दी है. साथ ही 10 जुलाई को उत्तराखंड के बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत,टिहरी, पौड़ी समेत कई अन्य जिलों में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं दूसरी तरफ असम, बिहार में भारी बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिती फिलहाल गंभीर है.
हिमाचल में कई सड़के हुई बंद
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश और बाढ़ की वजह से वहां के लोगो को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश की वजह से जगह-जगह र सड़के पूरी तरह से मलबे से भर गई है. जिसके चलते प्रदेश की 41 सड़कों को बंद किया कर दिया है.
IMD ने इन राज्यों में जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने दिल्ली , राजस्थान, बिहार सेमत कई पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया हुआ है. वहीं अरुणाचल प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र ओडिशा के कुछ हिस्सों में ओरेंज अलर्ट जारी किया हुआ हैं.