Delhi IGI Airport News: भारी बारिश के बीच आज सुबह इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा वहां खड़े वाहनों पर गिर गया, जिसकी वजह से एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हुए हैं. जिसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने घटनास्थल का दौरा किया और हादसे पर दुख जताया.
https://x.com/ANI/status/1806553508532899951
निरीक्षण के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने पत्रकारों को बताया कि अब स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने बताया कि टर्मिनल बिल्डिंग के बाकी हिस्से को बंद कर दिया गया है. हर चीज की पूरी तरह से जांच की जा रही है ताकि यहां कोई और अप्रिय घटना न हो.
उन्होंने इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. मंत्री ने कहा कि टर्मिनल की छत के नीचे फंसकर जान गंवाने वाले लोगों को 20 लाख रुपये और घायलों के लिए 3 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे.
https://x.com/ANI/status/1806551590985249003
साभार – हिंदुस्थान समाचार