Fatehabad News: फतेहाबाद जिले में गुरुवार को प्री मानसून की बारिश हुई. जाखल और रतिया क्षेत्र में जम कर बादल बरसे. लंबे समय से गर्मी की मार झेल रही फसलों को संजीवनी मिली है. इससे आम जन को भी तपती गर्मी से राहत मिली. बड़ों के साथ-साथ बच्चों ने इस भी इस बरसात का जमकर लुत्फ उठाया.
जाखल, नागपुर व रतिया क्षेत्र में 20 एमएम से भी ज्यादा बारिश हुई है. इस कारण शहरी क्षेत्र में भारी जल भराव हो गया. लोगों के घरों में भी पानी भर गया. सड़कों पर चारों तरफ पानी ही पानी नजर आया। फतेहाबाद शहर के लोगों को हल्की फुहारों से ही काम चलाना पड़ा. शहर में न के बराबर बरसात हुई लेकिन दिनभर मौसम सुहावना रहने से लोगों को गर्मी से जरूर राहत मिली. शहर की बाहरी सीमा में हल्की बरसात दर्ज की गई है.
कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. राजेश सिहाग ने कहा कि यह बारिश फसल के लिए बेहद फायदेमंद रहेगी. धान उत्पादक किसान 15 जून के बाद से लगातार बारिश का इंतजार कर रहे थे. अब धान की रोपाई में जुटे किसानों को सिंचाई के लिए ट्यूबवेल का पानी नहीं खर्च करना पड़ेगा.
साभार – हिंदुस्थान समाचार