Delhi Liquor Scam: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने बुधवार (26 जून) को गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई ने केजरीवाल को ट्रायल कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए 5 दिनों की मांग की थी. सीबीआई की करीब 4 घंटों तक सभी दलीले सुनने के बाद शाम 4:30 बजे फैसला सुनाया जाएगा. इसे पहले सीबीआई ने 25 जून को रात 9 बजे तिहाड़ जेल में इसी मामले को लेकर केजरीवाल से पूछताछ की थी.
दरअसल 20 जून को निचली अदालत से केरजीवाल को जमानता मिल गई थी, लेकिन कोर्ट के इस फैसले को चुनौती देते हुए ईडी ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिस पर हुई सुनवाई के बाद 25 जून को हाई कोर्ट ने जमानत के फैसले को रद्द कर दिया है.
सुनवाई के दौरान बिगड़ी तबीयत
राऊज एवेन्यू कोर्ट में चली रही सुनवाई के दौरान अचानक से केजरीवाल की तबीयत बिगड़ी गई. जिसके बाद सनुवाई को रोक उन्हें दूसरे कमरे में शिफ्ट किया गया और चाय- बिस्कुट दिया गया. बताया जा रहा है कि उनका शुगर लेवल डाउन हो गया था.