Doda Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के गंदोह के वन क्षेत्र में बुधवार को मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया है. क्षेत्र में सुरक्षाबलों का अभियान फिलहाल जारी है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 11 और 12 जून को पहाड़ी जिले में हुए दोहरे आतंकवादी हमलों के बाद से सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ पुलिस का गहन तलाशी और घेराबंदी अभियान जारी था. इस दौरान बुधवार सुबह गंदोह क्षेत्र के बजाद गांव में अभियान के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देख गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. इस दौरान सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया है.
इससे पहले 11 जून को चत्तरगल्ला में एक संयुक्त जांच चौकी पर आतंकवादियों के हमले में छह सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे, जबकि अगले दिन गंदोह क्षेत्र के कोटा टॉप पर आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था.
साभार – हिंदुस्थान समाचार