Haryana Weather News: पिछले एक माह से प्रचंड गर्मी झेल रहे फतेहाबादवासियों को गुरुवार की अलसुबह हुई प्री-मानसून की पहली बारिश ने राहत पहुंचाई है. गरज, चमक व तेज हवा के साथ बादल घिरे और बरसात शुरू हो गई. इस बरसात के बाद मौसम सुहावना हो गया और हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली.
पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से फतेहाबाद का अधिकतम तापमान 45 से 48 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा था. अलसुबह हुई बरसात से अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. गुरुवार को फतेहाबाद का अधिकतम तापमान 42 डिग्री व न्यूनतम तापतान 27 डिग्री बताया जा रहा है. हल्की बारिश से फसलों को भी राहत मिली है.
प्री मानसून की बरसात के बाद अब धान रोपाई का काम भी जोर पकड़ेगा. फतेहाबाद में इस सीजन की प्री मानसून की पहली बरसात वीरवार सुबह हुई. गुरुवार अलसुबह करीब साढ़े 3 बजे आसमान में बादल छाने लग गए थे. पहले तेज आंधी चली और उसके बाद करीब 4 बजे शहर में बूंदाबांदी शुरू हो गई. अनेक जगह पर अच्छी बारिश हुई. शहर में भी कई जगहों पर हल्की तथा कई जगहों पर अच्छी बारिश दर्ज की गई, जबकि आसपास के गांव में भी अनेक जगहों पर अच्छी बारिश होने का समाचार है.
प्री-मानसून के आगाज से महज एक दिन पहले जून में तीसरी बार सर्वाधिक गर्म रात दर्ज हुई थी. लोग भीषण गर्मी का प्रकोप सहने को मजबूर दिखे. अस्पतालों में डायरिया, त्वचा, लू के संदिग्ध लक्षणों वाले मरीजों की कतार लग रही है. कमोवेश यही स्थिति बुधवार को सुबह से शाम तक रही, पर देर रात मौसम का मिजाज बदलने लगा. देर रात तेज हवा चली और सुबह करीब 4 बजे बूंदाबांदी शुरू हो गई.
मौसम विभाग ने तीन दिन तक मौसम अनुकूल बने रहने पर हल्की, तेज बारिश होने और तापमान में गिरावट का पूर्वानुमान जताया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्री-मानसून की बारिश का आगाज हो गया है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार