Kanchanjunga Express Accident: दार्जिलिंग जिले में सोमवार (17 जून) सुबह 9 बजे के करीब कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाडी़ की टक्कर हो गई. इस भयंकर हादसे में अभी तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 30 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं. इस भीषण हादसे की वजह ट्रेन के लोको पायलट के द्वारा सिगन्ल को नजरअंदाज करना बताया जा रहा है.
रेलवे बोर्ड की चेयरमेन ने बताई ट्रेन हादसे की वजह
https://x.com/ANI/status/1802601825889137002
रेलवे बोर्ड की चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा ने एएनआई न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया कि आज कंचनजंगा एक्सप्रेस का भयंकर ट्रेन हादसा हुआ, जिसमें मालगाड़ी ने यात्रियों से भरी हुई ट्रेन को टक्कर मार दी. शुरुआती जानकारी से पता चला है कि लोकपायलट ने सिग्नल को अनदेखा कर दिया. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. इस हादसे के चलते ट्रेन का सबसे आखिरी डिब्बा पूरी तरह से क्षतिग्र्स्त हो चुका है. हादसे में मालगाड़ी के चालक और सह-चालक दोनों की मौत हो गई. बाकि की हादसे से जुड़ी पूरी सच्चाई जांच करने के बाद ही ता चलेगी.