Haryana News: हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के अंतर्गत यमुनानगर बस स्टैंड के प्रांगण में गरीब परिवार के लाभार्थियों के लिए मुफ्त हैप्पी कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कृषि मंत्री कंवर पाल गुर्जर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. शुक्रवार को कार्यक्रम के दौरान लगभग एक हजार लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड कृषि मंत्री कंवर पाल द्वारा वितरित किये गए.
हैप्पी कार्ड योजना को लेकर रोडवेज महाप्रबंधक रावत ने बताया कि जिस परिवार की सालाना आय 1,80000 रुपये से कम है, वह यह कार्ड बनवा सकते हैं. इस स्कीम के तहत लाभार्थी परिवार एक दिन में मात्र 30 किलोमीटर का सफर ही रोडवेज बस में कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थी हरियाणा रोडवेज के मुख्यालय में आवेदन कर सकता है.
बता दें कि अब सरकार ने लगभग एक लाख लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके लिए परिवहन विभाग की ओर से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार