Ghar Wapsi: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में स्थित मुरादाबाद-बरेली क्षेत्र की रहने वाली दो मु्स्लिम लड़कियों ने घर वापसी (Ghar Wapsi) की है. घर वापसी के तुरंत बाद दो महिलाओं ने अपना इस्लाम धर्म को सनातन धर्म में बदलकर अपने नामों को भी बदल लिया है. जहां एक तरफ मुरादाबाद की महिला नरगिस ने अपना नाम मानसी, तो वहीं दूसरी और बरेली की महिला फरहाना ने अपना नाम पल्लवी रख लिया है. धर्म परिवर्तन करने के बाद फरहाना (पल्लवी) ने अपने प्रेमी धर्मवीर संग शादी भी कर ली है.
आखिर क्या था पूरा मामला
दरअसल, आज से 6 महीने पहले बरेली क्षेत्र के पास रामपुर में पहने वाली फहराना नौकरी के लिए चंडीगढ़ गई थी. वहां उसकी मुलाकात हिंदू लड़के धर्मवीर से हुई . दोनों के बीच धीरे-धीरे दोस्ती होने लगती है. बाद में यह दोस्ती प्यार में बदल जाती है. कुछ समय एक-दूसरे के साथ बिताने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. लेकिन जब घर वालों को इस रिश्ते के बारे में बताया था, उन्हें कई दिक्कतों काा सामना करना पड़ा था. दोनों परिवारों के धर्म अलग होने के कारण परिवार वालों ने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया. लेकिन फरहाना और धर्मवीर ने एक-दूसरे के साथ शादी करने का मन बना चुके थे, तो फिर क्या फरहाना ने अपना घर छोड़ प्रेमी धर्मवीर संग रहने का मन लिया था.
कुछ समय बाद वह हिन्दू संगठनों की मदद से वह किसी एक आश्रम में गए.जहां पर हिंदू वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार फरहाना की घर वापसी हुई. जिसके बाद फरहाना ने अपना नाम बदला. उसके बाद दोनों ने हिंदू तौर-तरीको से शादी की. शादी पूरी होने के बाद फरहाना (पल्लवी) ने कहा कि आखिरकरा वह तीन तलाक और हलाल जैसी मुस्लिम पांबदियों से खुद को हमेशा के लिए आजाद कर चपकी है. अब मैं अपने पति संग हिंदू धर्म में खुद को काफी सुरक्षित महसूस कर रही हूं.
वहीं दूसरी और अगर बात करें मुरादाबाद स्थित नरगिस की, तो वह भी 11 मई को अपने हिंदू प्रेमी संग शादी करने के लिए हिंदू धर्म में खुद और नाम दोनों को बदला. खुद थाने जाकर नरगिस ने धर्म परिवर्तन करने की जानकारी दी है.