CAA: आखिरकार वह दिन आ ही गया है जिसका भारतीय शरणार्थियों को काफी लंबे समय से इंतजार था. केन्द्र सरकार के द्वारा भारतीय नागरिकता संशोधन के तहत भारत के 14 शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता की पहचान मिल गई हैं, साथ ही उन्हें गृह मंत्री सचिव अजय कुमार भल्ला के द्वारा प्रमाण पत्र भी सौंप दिए गए हैं.
https://twitter.com/PIBHomeAffairs/status/1790721722645410168
https://twitter.com/ANI/status/1790719222852841674
भारत में 11 मार्च, 2024 को CAA लागू होने के बाद बुधवार (15 मई) को देश में पहली बार नई दिल्ली में गृह मंत्री सचिव अजय कुमार भल्ला के द्वारा 14 शरणार्थियों को नागरिकता संशोधन नियम के जरिए उन्हें भारतीय नागरिकता की पहचान मिल गई है. साथ ही उन्हें सेटिफ्रिकेट भी दे दिए गए हैं. इनमें बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए अल्पसंख्यक प्रताणित लोगों को भारतीय नागरिकता मिली हैं. बाकि के लोगों को नागरिकता देने की प्रक्रिया अभी चल रही है.
जानें क्या है CAA
CAA यानि नागरिकता संशोधन नियम जिसे केंद्र सरकार द्वारा इसी साल 11 मार्च, 2024 को पूरे भारत में लागू किया गया था. लेकिन पूर्वोत्तर के कुछ इलाकों को इस नियम से राहत मिली है. इस नियम के अनुसार भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से अल्पसंख्यकों में प्रताड़ित लोगों को भारतीय नागरिकता की पहचान और अधिकार मिलेंगे. इस कानून के तहत केवल वहीं लोग शामिल हो सकते हैं, जो 31 दिसंबर, 2014 से पहले भारत में आ चुके हैं.