चंडीगढ़: हरियाणा में लोकसभा के चुनावी रण में अब 223 उम्मीदवार बचे हैं. नाम वापसी की समय-सीमा पूरी होने के बाद गुरुवार की शाम निर्वाचन आयोग में सभी लोकसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.
वर्ष 2019 में हुए संसदीय चुनावों में भी 223 उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में थे. इस बार करनाल विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में नौ उम्मीदवार किस्मत आजमाएंगे.
लोकसभा चुनाव के लिए सबसे ज्यादा कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में उम्मीदवार हैं और अंबाला में सबसे कम. औसतन 22 उम्मीदवार हर लोकसभा क्षेत्र में हैं. नाम वापसी का समय समाप्त होने के बाद सभी संसदीय क्षेत्रों में निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न अलॉट कर दिए गए.
इस बार लोकसभा चुनाव के लिए कुल 297 लोगों ने नामांकन किया था. जिनमें से 58 के आवेदन कसौटी पर खरे नहीं उतर पाए, जबकि 16 अन्य लोगों ने स्वेच्छा से मैदान छोड़ दिया. इसी तरह करनाल विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 12 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे, जिनमें से चार के आवेदन निरस्त कर दिए गए. गुरुवार को नाम वापसी के अंतिम दिन एक और उम्मीदवार ने मैदान छोड़ दिया. अब यहां नौ प्रत्याशी चुनावी रण में हैं. इस बार अंबाला में 14, कुरुक्षेत्र में 31, सिरसा में 19, हिसार में 28, करनाल में 19, सोनीपत में 22, रोहतक में 26, भिवानी-महेंद्रगढ़ में 17, गुड़गांव में 23, फरीदाबाद में 24 उम्मीदवार मैदान में हैं.
हिन्दुस्थान समाचार