Lok Sabha Election Phase 1: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार लोकसभा क्षेत्रों में चल रही वोटिंग (Phase 1 Voting) के बीच जगह-जगह से हिंसा की खबरें भी आने लगी हैं. कूचबिहार (Coochbehar) में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक नेता को मारने पीटने का आरोप भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगा है. दावा है कि उनका सिर फट गया है. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कूचबिहार के दिनहाटा में भाजपा कार्यकर्ताओं पर तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष की पिटाई का आरोप लगा है. दिनहाटा से विधायक और राज्य के मंत्री उदयन गुहा अस्पताल में इलाज करा रहे तृणमूल नेता से मिलने के लिए शुक्रवार सुबह अपने घर से निकले. उन्होंने दावा किया की जगह-जगह भाजपा के लोग तृणमूल के नेताओं पर हमले कर रहे हैं. हालांकि भाजपा ने आरोपी से इनकार किया है और उसका कहना है कि उसके कार्यकर्ता ही हम लोग के शिकार हो रहे हैं.
कूचबिहार दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के चंदामारी में गुरुवार रात भाजपा नेता लव सरकार पर तृणमूल के लोगों ने हमला किया है. भाजपा का आरोप है कि उन्हें इतनी बुरी तरह से पीटा गया है कि उनका सिर फट गया है. बाइक समेत उनके पैसे भी छीन लिए गए हैं. घायल बीजेपी नेता का कूचबिहार के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. तृणमूल ने दावा किया कि शुक्रवार सुबह हुई झड़प में उनका एक कार्यकर्ता भी घायल हो गया है. तृणमूल ने शिकायत की कि बीजेपी ने उनके बुथ एजेंटों को सुबह से ही बैठने से रोक दिया. इसी को लेकर विवाद हुआ था.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार