Ayodhya: देशभर में चैत्र रामनवमी (Ram navami 2024) का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर (Ram Lal Temple) में विराजे रामलला (Ramlala) का सूर्य की किरणों से सूर्य तिलक किया गया. जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला का यह पहला सूर्य तिलक है.
दोपहर 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में रामलला का सूर्य तिलक किया गया और मस्तक पर 3 मिनट तक सूर्य की किरणें पड़ी. इस दृश्य को वहां उपस्थित श्रद्धालु देखकर अभिभूत हुए. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर से रामलला सरकार के मंगल जन्मोत्सव का सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर हो रहा है. रामनवमी के अवसर पर बुधवार को भोर में ही रामलला सरकार का दिव्य अभिषेक किया गया. इसके बाद से ही रामलला भक्तों को दर्शन दे रहे हैं. यह क्रम रात 11 बजे तक चलेगा. शयन आरती के बाद मंदिर निकास मार्ग पर प्रसाद मिलेगा. रामलला के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में भक्त अयोध्या पहुंचे हुए हैं.
https://twitter.com/myogiadityanath/status/1780486042010657053
इस दौरान राममंदिर में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और श्रीराम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र समेत प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पोस्ट में कहा कि सूर्यकुल भूषण श्रीरामलला के ललाट पर सुशोभित भव्य ‘सूर्य तिलक’ आज अखिल राष्ट्र को अपने सनातन गौरव से आलोकित कर रहा है. जय जय श्री राम!
साभार – हिन्दुस्थान समाचार