Haryana News: हरियाणा के राज्यपाल (Haryana Governor) बंडारू दत्तात्रेय (Bandaru Dattatreya) ने सोमवार को गुरुग्राम से चंडीगढ़ ( Gurugram To Chandigarh) का सफर रेल से तय किया. उन्होंने गुरुग्राम से चंडीगढ़ जाने के लिए कार या हवाई जहाज की बजाय वन्दे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) से सफर करने को तरजीह दी. इस सफर में उनके साथ अन्य सदस्यगण भी शामिल रहे.
रेल के सफर का लुफ्त उठाने के साथ रेलवे में सुविधाओं के इज़ाफ़े का किया अवलोकन
बंडारू दत्तात्रेय ने इस रेल यात्रा के दौरान अन्य यात्रियों को वंदे भारत ट्रेन में दी जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया और पिछले कुछ समय में रेलवे व्यवस्था में हुए सुधारों का भी अनुभव हासिल किया. उन्होंने कहा कि लंबी दूरी के लिए अन्य परिवहन साधनों की अपेक्षा रेल की यात्रा ज्यादा सुविधाजनक एवं आरामदायक है. वंदे भारत ट्रेन शुरू होने के बाद पहले की अपेक्षा रेल यात्रा में समय की बचत भी होने लगी है.
https://twitter.com/Dattatreya/status/1779756506747179103
उन्होंने कहा कि रेल में दी जा रही सुविधाओं, खान-पान व वातावरण सराहनीय रहा और यात्रा में थकावट भी नहीं हुई. सफर में समय का सदुपयोग करते हुए दो घंटे में सरकारी कार्यों को भी निपटाया गया. गुरुग्राम से चंडीगढ़ तक का रेल सफर पूरा होने पर राज्यपाल दत्तात्रेय का चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर तैनात स्टेशन अधीक्षक संजीव कुमार चौधरी, सुभाष पवार, आदित्य महरा, शिखा सिन्हा सहित अन्य रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्वागत किया और उन्हें रेलवे सुविधा के बारे में अवगत कराया.
हरियाणा के राज्यपाल दत्तात्रेय भारत सरकार में रेल राज्य मंत्री भी रह चुके है. उस समय और आज की रेल सेवा में हुए बदलाव को समझने और जानने के लिए उन्होंने सोमवार को वन्दे भारत ट्रेन से गुरुग्राम से चंडीगढ़ जाने का निर्णय लिया.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार