Dowry Death Case: पलवल (Palwal) में शादी के बाद विवाहिता की उसके पति की गैर मौजूदगी में ससुराल वालों ने दहेज (Dowry) की मांग पूरी न होने पर गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया, तो उसके पिता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट के आदेश पर कैंप थाना पुलिस ने करीब चार महीने बाद अब छह नामजद के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार जिला गौतमबुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश) के ढूंडेरा गांव निवासी राजेंद्र ने कोर्ट में दायर इस्तगासा में कहा कि उसने अपनी बेटी सुन्दरी की शादी 23 अप्रैल 2017 को सल्लागढ़ पलवल निवासी राजकुमार के साथ की थी. राजकुमार सीआरपीएफ (CRPF) में नौकरी करता है और फिलहाल जम्मू-कश्मीर में तैनात है.
पिता का आरोप है कि उसकी बेटी का देवर संजय, कपिल, देवरानी नीतू, ससुर किशन, सास रवि व बुआ सास शशी दहेज से संतुष्ट नहीं थे और दहेज की मांग कर उसकी बेटी को परेशान करते थे. पीडिता का पिता अपनी पत्नी के साथ बेटी के ससुराल पलवल गया और उन्हें (ससुराल वालों) को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने, बल्कि उनके साथ भी गाली-गलौज कर वापस भेज दिया.
उसने अपने दामाद से फोन पर बात की तो उसने कहा कि वह आकर अपने परिवारवालों को समझा देगा. अपनी बेटी सुन्दरी के साथ रोज-रोज हो रहे क्लेश की वजह से अपनी छोटी बेटी मुस्कान को सुन्दरी के पास भेज दिया. मुस्कान ने फोन पर बताया कि दीदी को अपने पास बुला लो, ये लोग दीदी को जान से मारने की योजना बना रहे हैं.
इसके बारे में उसने अपने दामाद राजकुमार को फोन पर बताया तो उसने कहा कि कुछ दिन की छुट्टी लेकर आऊंगा, फिर किराए पर मकान लेकर दूसरी जगह मकान दिलाकर अलग रख दूंगा. लेकिन जब उसकी छोटी बेटी मुस्कान कॉलेज चली गई और सुन्दरी की पांच वर्षीय बच्ची माव्या स्कूल गई हुई थी तो पीछे से आरोपियों ने उसकी बेटी सुन्दरी का तकिये से मुंह दबाकर हत्या कर दी. ये वारदात नवंबर 2023 में हुई थी.
इसकी शिकायत पिता ने कैंप थाना पुलिस को दी तो पुलिस ने आरोपियों से मिली भगत कर मुकदमा दर्ज नहीं किया और उन्हें झूठा आश्वासन देकर टाल दिया कि सुन्दरी का बिसरा जांच के लिए एफएसएल मधुबन भिजवा दिया है, जैसे ही रिपोर्ट आ जाएगी कार्रवाई करेंगे. इसके बाद उन्होंने एसपी को लिखित शिकायत दी, उस पर भी कार्रवाई नहीं हुई तो अब उन्हें न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार