Fatehabad News: फतेहाबाद जिले में गांव गोरखपुर व भट्टू में गोलियां चलने का समाचार है. भूना के गांव गोरखपुर में शुक्रवार देर रात गोलियां चलने से हडकंप मच गया. यहां शराब ठेके पर हुए विवाद में गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई, जबकि फायरिंग में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. दूसरी घटना में भट्टू में सरपंच प्रतिनिधि पर गांव के पूर्व सरपंच गुट द्वारा गोली चला दी गई, जिसमें वह घायल हो गया. शनिवार को इस मामले में पुलिस कार्यवाही में जुटी रही.
मिली जानकारी के अनुसार गांव गोरखपुर निवासी नितिन गांव के बाहर बने शराब ठेके पर शुक्रवार रात को शराब लेने गया था. बताया जाता है तो वह उसने शराब ठेके के कर्मचारी से शराब मांगी तो कर्मचारी ने शराब देने से मना कर दिया. इस बात को लेकर दोनों के बीच बहसबाजी शुरू हो गई. इससे खफा नितिन ने गांव से सन्नी व अपने दूसरे साथियों को बुला दिया वहीं ठेके के कर्मचारी ने भी अपने साथी सन्नी को बुलाया. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ. बताया जाता है कि इसी दौश्रान सन्नी ने पिस्तौल निकाली और फायरिंग करनी शुरू कर दी. इसमें एक गोली सुनील की छाती में जबकि दूसरी गोली नितिन के पैर पर लगी और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों युवकों को उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सकों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया जहां नितिन का उपचार चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
भट्टू में सरपंच प्रतिनिधि पर फायरिंग से मचा हडकंप
जिले में फायरिंग की दूसरी घटना भट्टू गांव में हुई. यहां भी शुक्रवार देर रात हुए झगड़े में सरपंच प्रतिनिधि सुखजीत सिंह सुखा पर पूर्व सरपंच एवं उसके चचेरे भाई बलकार सिंह गुट ने गोली चला दी. इस फायरिंग में सरपंच प्रतिनिधि सुखजीत सिंह घायल हो गया वहीं उसके पिता अवतार व चचेरे भाई हरपाल सिंह को भी चोटें आई है. इन्हें उपचार के लिए हिसार के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि पंचायती जमीन पर चल रहे मामले को लेकर यह झगड़ा हुआ था. शुक्रवार रात को सरपंच प्रतिनिधि सुखजीत सिंह अपने घर के बाहर खड़ा था. इसी दौरान पूर्व सरपंच बलकार सिंह, उसके बेटे सुखदेव व बलदेव सिंह आए तथा झगड़ा शुरू कर दिया, जिसके बाद एक बारगी मामला शांत हो गया. आरोप है कि इसके बाद आरोपी फिर सरपंच प्रतिनिधि के घर आए और फायरिंग शुरू कर दी.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार