National Safe Motherhood Day 2024: मातृत्व की भावाना को सम्मान देने और उसे सेलिब्रेट करने के लिए हर साल 11 अप्रैल को राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस (National Safe Motherhood Day) के रूप में मनाया जाता है. गर्भावस्था किसी भी महिला के लिए सबसे नाजुक समय होता है, जहां उसे खुद का ख्याल रखने की सबसे अधिक जरूरत होती है. ऐसे में जहां एक तरफ शरीर को लगातार पोषण देते रहना होता है तो वहीं रहन-सहन में भी बदलाव लाने जरुरी होते हैं, मगर भारत में ज्यादातर महिलाएं अपनी सेहत का पूरी तरह से ध्यान नहीं रख पाती हैं. ऐसे में इस विषय के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हर साल इस दिन को सुरक्षित मातृत्व दिवस के रुप में मनाया जाता है.
राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस का इतिहास
Tags: MotherhoodNational Safe Motherhood DayNational Safe Motherhood Day 2024On This day