Haryana News: जगाधरी-यमुनानगर रेलवे स्टेशन के पास बने यमुना नहर के पुल पर रेलवे लाइन को पार करते समय बुधवार सुबह एक महिला मालगाड़ी की टक्कर लगने के बाद यमुना नहर में गिर गई. जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान संतोष निवासी तीर्थ नगर के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
राजकीय रेलवे पुलिस के जांच अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि आज सुबह 9 बजे के करीब तीर्थ नगर की रहने वाली महिला संतोष ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे लाइनों से रेलवे स्टेशन की ओर आ रही थी. जब वह रेलवे स्टेशन के पास बने यमुना रेलवे पुल पर पहुंची, तभी सहारनपुर की ओर से आ रही एक मालगाड़ी की चपेट में वह आ गई. महिला मालगाड़ी की टक्कर लगने से यमुना पुल से नीचे नहर में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई.
रेलवे जांच अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि महिला के शव को गोताखोरों की मदद से दोपहर को निकाला गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार