Dhar: मध्य प्रदेश (Madhya Pardesh) उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ के आदेश पर धार की ऐतिहासिक भोजशाला में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग का सर्वे शनिवार को 16वें दिन भी जारी है. दिल्ली और भोपाल के अधिकारियों की 25 सदस्यीय सर्वे टीम ने सुबह करीब आठ बजे मजदूरों के साथ भोजशाला परिसर में प्रवेश किया और आधुनिक उपकरणों के जरिए वैज्ञानिक पद्धति से सर्वे का काम शुरू किया. सर्वे टीम के साथ हिंदू पक्ष के गोपाल शर्मा, आशीष गोयल और मुस्लिम पक्ष के अब्दुल समद खान भी भोजशाला पहुंचे हैं। भोजशाला के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
दरअसल, एक दिन पहले शुक्रवार को जुमे की नमाज होने के चलते एएसआई की टीम ने सुबह 6 बजे से 12 बजे तक ही सर्वे किया था. शनिवार को यहां शाम पांच बजे तक सर्वे का काम जारी रहेगा. सर्वे टीम द्वारा भोजशाला के मुख्य भवन के आसपास खुदाई के लिए चिन्हित किए गए 13 स्थानों में से फिलहाल तीन स्थानों पर खुदाई का काम किया जा रहा है.
सर्वे टीम के साथ मौजूद रहीं हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट रंजना अग्निहोत्री ने बताया कि भोजशाला में खुदाई के दौरान पश्चिमी दीवार पर जो पिलर बेस मिला था, उसकी वॉशिंग और क्लीनिंग हो गई. यहां उत्तरी दीवार से सटी सीढ़ियां मिली हैं, जो स्पष्ट दिखाई दे रही हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यहां तहखाना मिलने की संभावना है.
उन्होंने बताया कि एएसआई की टीम सर्वे के दौरान जो उपकरण उपयोग में ला रही हैं, उसमें लोहे और प्लास्टिक की कंघी है. प्लास्टिक के ब्रश, छोटी झाड़ू है. जरूरत के हिसाब से फावड़े से खुदाई की जा रही है. छोटे-छोटे पाइप से धुलाई भी की जा रही है. वॉशिंग, क्लीनिंग और ब्रशिंग के साथ ही केमिकल की मदद भी ली जा रही है. उन्होंने बताया कि भोजशाला में जो पिलर बेस मिला है, उसका पीरियड क्या है, यह एएसआई (ASI) ही तय करेगी. वह कार्बन डेटिंग से ही पता चलेगा. ऐसे में कार्बन डेटिंग के बाद कई चीजें स्पष्ट होने की उम्मीद है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार