Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind kejriwal) को आज राउज एवेन्यू कोर्ट (Revenue Avenue Court) में पेश किया गया था. कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को 15 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है. जिसके चलते उन्हें अब तिहाड़ जेल में रखा जाएगा
आपको बता दें, केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट से सीएम के लिए 15 दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग की थी. जिस पर अदालत ने मुहरा लगा दी है. ईडी ने कहा कि सीएम पूछताछ के दौरान बिल्कुल भी सहयोग नहीं कर रहे हैं.
https://twitter.com/ANI/status/1774698848726004096
कोर्ट मे जाते समय सीएम केजरीवाल ने मीडिया से कहा, ‘पीएम जो भी कर रहे हैं, वह देश के लिए बिल्कुल भी सही नही हैं.’ कोर्ट के द्वारा सुनाए जा रहे फैसले के दौरान केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, आप नेता सौरभ भारद्वाज और आतिशी भी वहां उपस्थित थे.
https://twitter.com/AHindinews/status/1774680044293501009
इसे पहले 28 मार्च को ईडी ने अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में फिर से पेश किया था. जिस दौरान ईडी और अरविंद केजरीवाल के तरफ से तमाम दलीलें दी गई जिसको सुनने के बाद से कोर्ट ने केजरीवाल की ईडी रिमांड को 1 अप्रैल तक बढ़ा दिया था. गौरतलब है कि ईडी ने कोर्ट से केजरीवाल की 7 दिन की रिमांड बढ़ाने की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने केवल 5 दिन की रिमांड बढ़ाई थी.
दिल्ली शराब घोटाले मामले ( Delhi Liquor Scam Case) में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में थे. बीते 21 मार्च को केजरीवाल से पूछताछ के बाद से ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद 22 मार्च को उन्हें राउज ऐवन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए 28 मार्च तक उन्हें ईडी रिमांड पर भेज दिया.
हालांकि, गिरफ्तारी के बाद भी अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा नहीं दिया है. जिसके बाद से उन्हें CM की पद से हटाने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. जिसको लेकर गुरुवार (28 मार्च) को सुनवाई हुई और इस दौरान कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया था..