Haryana Weather: मार्च के अंत में मौसम फिर से करवट बदल रहा है. मौसम विभाग ने कैथल, कुरुक्षेत्र अंबाला और पंचकूला जिलों में बरसात का रेड अलर्ट जारी किया है. बाकी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान तेज बरसात के साथ ओलावृष्टि हो सकती है.
इसके अलावा मौसम विभाग ने शनिवार को 22 जिलों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. यह भी चेतावनी दी है कि इस दौरान 60 से 70 किलोमीटर की स्पीड से हवाएं चलेंगी. इस दौरान हरियाणा के पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, अंबाला में भी हालात खराब रहेंगे. इसके साथ 31 मार्च से लेकर 3 अप्रैल तक भी ऐसे ही हालात रहेंगे. मार्च में अब तक 10 प्रतिशत से अधिक बरसात हो चुकी है. इस बार 1 मार्च से लेकर 28 मार्च तक 15.5 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है,जबकि औसतन इस अवधि में 14.1 मिलीमीटर होती है. इसलिए यह आंकड़ा 10 प्रतिशत अधिक पहुंच गया है.
अधिकतम तापमान में आएगी 9 डिग्री की गिरावट मौसम विभाग ने बारिश और ओलावृष्टि के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान का पूर्वानुमान जारी किया है. विभाग की ओर से कहा गया है कि मौसम में बदलाव से दिन के अधिकतम तापमान में लगभग 9 डिग्री गिरावट आएगी. वहीं न्यूनतम तापमान में कोई गिरावट नहीं होगी. यह 15 से लेकर 17 डिग्री तक स्थिर रहने के आसार हैं। शनिवार को सुबह 8 बजे तक कैथल का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो दिन चढ़ने के बाद एक से दो डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है.
प्रदेश में भी शनिवार का तापमान 30 के आसपास रहने का अनुमान है. मौसम का मिजाज बिगड़ने के कारण किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं. अब तक मार्च के दौरान हुई बरसात और ओलावृष्टि से गेहूं व सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा है. राजस्व विभाग के अनुसार अब तक 11.23 लाख एकड़ फसल खराब होने की सूचना आ चुकी है. कृषि विज्ञान केंद्र के समन्वयक डॉ. रमेश वर्मा का कहना है कि गेहूं की फसल में दाना पड़ चुका है. ऐसे में अगर तेज बरसात या ओलावृष्टि होती है, तो गेहूं की फसल को नुकसान होगा और दाना खराब हो सकता है. इस दौरान अगर अधिक बरसात हुई तो किसानों को ज्यादा नुकसान होने की संभावना है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार