Bharat Ratna Award 2024: 30 मार्च को भारत की राष्ट्पति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने देश के महान चार हस्तियों को भारत रत्न अवार्ड्स से नवाजा है. इसमें देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh), पी. वी नरसिम्हा राव (P.V. Narasihma Rao), वैज्ञानिक डॉ. एमएस स्वामीनाथन (Dr. M.S. Swaminathan) और बिहार राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर (Karpoori Thakur) के नाम शामिल हैं. इसके साथ ही इसमें लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) का नाम भी शामिल था, परंतु स्वास्थ ठीक न होने के कारण वह आज इस समारोह में उपस्थित नहीं हो पाएं. जिसके चलते 31 मार्च को उन्हें राष्ट्रपति मुर्मू के द्वारा भारत रत्न से नवाजा जाएगा.
हस्तियों के परिजनों ने हासिल किया यह सम्मान
देश के सबसे सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न को हासिल करने के लिए राष्ट्रपति भवन में कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर , चौधरी चरण सिंह के पोते जयंत चौधरी, डॉ एमएस स्वामीनाथन की बेटी नित्य राव और नरसिम्हा राव के बेटे पी. वी प्रभाकर राव सम्मिलत हुए थे. इन सभी ने राष्ट्रपति से यह सम्मान लिया.
कुल 53 हस्तियों ने हासिल किया भारत रत्न
साल 2024 तक कुल मिलाकर यह अवॉर्ड कुल 53 लोगों को मिला है., जिसमें अटल बिहारी बाजपेयी, प्रणब मुखर्जी, मदन मोहन मालवी जैसे नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. इस अवार्ड की शुरुआत 1954 में हुई थी. पहली बार यह अवार्ड से मशहूर वैज्ञानिक सी.वी रमन, देश के पहले उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन और भारतीय स्वंतत्रता कार्यकर्ता और वकील सी. राजगोपालाचारी को नवाजा गया था.