Mafia Mukhtar Ansari Death News: उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की गुरुवार को हार्ट अटैक आने के बाद मौत हो गई. जेल की बैरक में अचानक मुख्तार को हार्ट अटैक आने के बाद बेहोशी की हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जहां हालत गंभीर होने के बाद उसे पहले आईसीयू में फिर सीसीयू में भर्ती कराया गया लेकिन उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा था. मुख्तार अंसारी की मौत से जुड़ी खबर आने के बाद मऊ और गाजीपुर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
उत्तर प्रदेश के बांदा मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान दम तोड़ने वाले कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया आज सुबह शुरू हो गई. पोस्टमार्टम हाउस (स्थानीय भाषा में चीलघर) में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र कुछ देर पहले पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे.
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार कल शाम बांदा जेल में तबीयत बिगड़ने पर मुख्तार अंसारी को मेडिकल कालेज पहुंचाया गया. इलाज के दौरान रात 08:25 बजे उसने दम तोड़ दिया. मृत्यु की वजह दिल का दौरा पड़ना बताया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शनिवार तक उनका शव परिवार को सौंप दिया जाएगा.
बताया जा रहा है कि गुरुवार देर शाम जेल में मुख्तार अंसारी की तबीयत फिर से खराब होने की जानकारी मिलने पर जिला अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल कई थानों की पुलिस के साथ मंडल कारागार पहुंचे. जहां से मुख्तार अंसारी को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. हार्ट अटैक की खबर सामने आने पर मेडिकल कॉलेज के बाहर मीडिया का हुजूम लग गया.
बताते चलें कि सोमवार की रात मुख्तार मुख्तार को पेट दर्द की शिकायत पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था. जहां डॉक्टर ने उसे कब्जियत बताकर एनिमा लगाया था. उसे 14 घंटे तक मेडिकल कॉलेज में रखकर देर शाम उसी दिन जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. बुधवार को जिला अस्पताल के डॉक्टर के पैनल ने उसकी पुनः जांच की थी. जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया था कि उसकी हालत में सुधार हो रहा है, उसे कुछ दवा भी दी गई. इस बीच एमपी एमएलए कोर्ट ने भी मुख्तार के स्वास्थ्य के बारे में संज्ञान लेते हुए जेल अधीक्षक से मेडिकल रिपोर्ट तलब की थी.
जिस दिन मुख्तार की हालत बिगड़ी थी उस दिन परिवार के लोग भी उसे देखने आए थे. यहां मीडिया के समक्ष मुख्तार के बेटे उमर अंसारी व भाई अफजाल अंसारी ने खाने में मुख्तार को जहर देने का आरोप लगाया था. इसके पहले मुख्तार के वकील ने बाराबंकी कोर्ट में भी मुख्तार के हवाले से खाने में जहर देने का आरोप लगाया था. लेकिन जेल प्रशासन ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था.
गाजीपुर में स्थित कब्रिस्तान में होंगे दफन
मुख्तार अंसारी के परिवार की जानकारी के अनुसार, शनिवार को शव मिल जाने के बाद उन्हें गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा. मुख्तार की मौत के बाद से उत्तर प्रेदश में सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही कई जिलों में धारा 144 भी लागू कर दी गई है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार