Sonipat: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से अपने साथियों के साथ आ रहे किसान का ट्रैक्टर सोमवार की सुबह ट्रक से टकरा गया जिससे एक किसान की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल है.
जिला सोनीपत के खंड गन्नौर के गांव सैंयाखेड़ा निवासी राजीव, जोगेंद्र, गोपाल और अन्य साथी अपने गांव से मुरादाबाद ट्रेक्टर लेने के लिए गए थे. चारो साथी सोमवार की अल सुबह मुरादाबाद से अपने गांव आ रहे थे. दो साथी कार में टोल के पास रुक गए. पीछे से ट्रेक्टर पर सवार राजीव और जोगेंद्र को पहुंचने में देरी हो गई. उनके साथी गोपाल ने फोन पर जानकारी लेनी चाही कि वे कहां तक पहुंचे हैं. लेकिन वहां उनका फोन केएमपी पर तैनात एंबुलेंस कर्मियों ने उठाया और उन्होंने बताया कि आपके साथियों का एक्सीडेंट हो गया पांच मिनट में गोपाल अपने साथी को लेकर घटना स्थल पहुंच, घायलों को अस्पताल ले जाया गया.
अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने राजीव (40) उर्फ राजू को मृत घोषित कर दिया जबकि जागेंद्र को प्राथमिक उपचार देकर रेफर कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने राजीव के शव को कब्जे में लिया पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों को सौंप दिया है.
गांव सैंयाखेड़ा में नहीं मनाया फाग
लगभग 8 साल पहले राजीव के पिता प्रताप का भी निधन हो गया था. अब राजीव के पीछे दो लड़के हैं. घर में होली के दिन मातम छा गया है पूरे गांव सैंयाखेड़ा में सोमवार को किसी ने फाग नहीं खेला. सोमवार को शव का अंतिम संस्कार दोपहर बाद किया गया है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार