Rewari Factory Case: रेवाड़ी में धारूहेड़ा के पास स्थित लाइफ लंग फैक्ट्री में बॉलयर फटने से हुए भयंकर हादसे में घायल हुए 4 श्रमिकों की मौत हो गई है, वहीं करीब 40 कर्मचारियों की स्थिती बेहद गंभीर है. इस बात की जानकारी हेते हुए पुलिस इंस्पेक्ट जगदीश निरीक्षक ने बताया कि घायल हुए श्रमिकों में से मंगलवार देर रात 3 कर्मचारियों की पीजीआईएमएस अस्पताल , रोहतक में मौत हो गई है, वहीं एक अन्य कर्मचारी की मौत दिल्ली के सफदरजंग हास्पिटल में हो गई.
इसके अलावा घायल हुए 40 श्रमिकों में से 20 के करीब कर्मचारियों को रोहतक के पीजीअईएमएस अस्पताल , 4 कर्मचारियों को दिल्ली के सफदरजंग , 10 श्रमिकों को रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर बाकि के अन्य घायल हुए श्रमिकों को धारूहेड़ा के अस्पताल में ही भर्ती कराया गया था. जिसमें से 5 श्रमिकों को सही होने पर छुट्टी मिल गई है.
सीएम नायब सैनी ने दिए जाचें के आदेश
रेवाड़ी में हुए बॉयलर ब्लास्ट हादसे के बाद हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने इस मामले की पूरी तरह से जांच करने के आदेश दिए है. इसके साथ ही पुलिस ने इस बॉयलर ब्लास्ट के चलते हादसे के अगले दिन रविवार को ठेकेदार और अन्य पर केस दर्ज किया है.
मृतकों की पहचान
बॉयलर ब्लास्ट में हुए मृतकों की पहचान अजय (32 वर्ष), राजेश (38 वर्ष), रामू (28 वर्ष) है. अन्य मृतक श्रमिक की पहचान अभी नहीं हो पाई है. आपको बता दें , जिस फैक्ट्री में यह भीषण हादसा हुआ था, वहां पर ओटो पार्टस बनाए जाते हैं. शनिवार शाम 7 बजे प्रेशर पाइप में विस्फोट होने से यहां आग लगी थी.